
प्रवासी मजदूरों आवागमन रहा जारी,जालान ने कराया भर पेट भोजन
रोहनिया-जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा एसएसपी प्रभाकर चौधरी के आदेशानुसार कई कई प्रांतों से पैदल जा रहे प्रवासी मजदूरों को मोहनसराय बाईपास स्थित पुलिस चौकी पर शनिवार को दूसरे दिन भी उप जिलाधिकारी राजातालाब विक्रमादित्य सिंह मलिक, तहसीलदार राजातालाब रविशंकर यादव, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर अभिषेक पांडेय तथा रोहनिया थाना प्रभारी परशुराम त्रिपाठी के देखरेख में शनिवार को भी प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों द्वारा उनके जनपदों के लिए भेजा गया। जिसके दौरान रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने मोहनसराय बाईपास स्थित पुलिस चौकी पर पहुंचकर प्रवास मजदूरों के खाने पीने तथा उनके घर जाने के सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह तथा सीओ सदर अभिषेक पांडेय से समुचित व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी किया।जिसके दौरान पैदल आने वाले भूखे प्यासे प्रवासी मजदूरों के खाने पीने की व्यवस्था शहावाबाद स्थित जालान होलसेल बाजार की तरफ से सभी मजदूरों को चावल दाल पूड़ी सब्जी सहित भरपेट भोजन कराया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal