रामजियावन गुप्ता/बीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद परियोजना के राख बाँध से डोडहर गाँव के रास्ते प्रति दिन सैकड़ो ट्रक खुले आम राख लदी ट्रकों के संचालन से ग्राम प्रधान भागीरथी बैस सहित ग्रामवासियों में खासा आक्रोश ब्याप्त है। बताया जाता है कि एनटीपीसी का आधा दर्जन राखी बंधा रिहंद डैम के किनारे बनाया गया है। क्षेत्र के बिभिन्न गाँवों में खाली एंव गड्ढे युक्त जमीन में किसानों के आवेदन पर परियोजना प्रबंधन मुफ्त में राख भेज कर जमीन को समतली करण कराने का कार्य ठेकेदार के माध्यम से करती है।बताया जाता है कि विगत कई महीनों से मिटीहिनी राख बंधा से दर्जनों हाइवा और डम्फर राख लोड कर इसी डोडहर गाँव के रास्ते सड़क पर रात को फर्राटा भर रहे हैं। आरोप है कि अंधाधुंध ट्रक संचालन से जहाँ सड़क टूट कर बर्बाद हो गयी है वहीं जगह जगह सड़क में गढ्ढा बनने से आये दिन दुपहिया वाहन चालक दुर्घटना ग्रस्त हो रहे है। बताया जाता है कि राख ढोने के लिए दूसरी सड़क भी है बावजूद शार्ट कट होने के कारण ठेकेदार द्वारा ग्रामीणों की सुविधा का ख्याल किये बगैर घनी बस्ती के रास्ते प्रतिदिन राख लोड दर्जनो ट्रक संचालन से प्रदूषण भी फैल रहा है। इतना ही नही लोगों के घरों सहित फसलो , भोजन , पानी में राख उड़कर पड़ने से फसल तो बर्बाद हो रही है ग्रामीणों में तरह तरह की बीमारी पाँव पसार रही है। बताया जाता है कि बस्ती के बीच रात में ट्रकों की गड़गड़ाहट से बड़े बुजुर्ग सहित छोटे छोटे बच्चों की नींद हराम हो गयी है। परीक्षा देने वाले बच्चों की पढ़ाई लिखाई मे काफी संकट उतपन्न हो गया है। इसबाबत ग्रामीण अशोक केशरी , प्रमोद केशरी , सुरेश , छोटेलाल , बिहारी , विनय , लक्ष्मण , अयोध्या , सहित काफी लोगों ने परियोजना प्रबंधन से जनहित में डोडहर गाँव के रास्ते राख की ट्रकों के संचालन को तत्काल बंद कराने की मांग की है।