दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख पहुंचा,तीन लाख से ज़्यादा लोगों की मौत

दिल्ली। दुनिया भर में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा 45 लाख को पार कर गया वही तीन लाख से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के डैशबोर्ड के मुताबिक दुनिया भर में संक्रमित मरीज़ों की संख्या 45 लाख से ज़्यादा हो चुकी है।

प्रभावित देशों में अमरीका पहले नंबर पर बना हुआ है. अमरीका में संक्रमित लोगों की संख्या 14 लाख से ज़्यादा हो गई है जबकि यहां मरने वाले लोगों की संख्या 85 हज़ार के पार हो गई है।

मौत के लिहाज से दूसरे पायदान पर ब्रिटेन हैं। ब्रिटेन में मरने वाले लोगों की संख्या 33,692 है। जबकि वहां दो लाख 34 हज़ार से ज़्यादा लोग संक्रमित हैं।

सबसे ज़्यादा संक्रमण के लिहाज से रूस दूसरे पायदान पर है।दो लाख 52 हज़ार से ज़्यादा संक्रमण के साथ ही वहां अब तक 2,305 मौतें हुई हैं

इटली में अब तक 31,368 लोगों की मौत हुई है. स्पेन और फ्रांस में 27-27 हज़ार से ज़्यादा लोगों की मौत हुई है।भारत मे भी संक्रमितों की संख्या भी 80 हजार के पार हो चुकी है।

Translate »