एनसीएल ककरी ने रनहोर ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराई राहत सामग्री

सोनभद्र।नॉदर्न कोल फील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के ककरी क्षेत्र द्वारा गुरुवार को सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत रनहोर ग्राम पंचायत के मिर्चाधुरी ग्राम में कोविड 19 जनित परिस्थियों से प्रभावित जरूरतमंद ग्रामीणों एवं आदिवासी परिवारों में 150 किट रसद सामग्री ,500 नग मास्क एवं 360 नग सैनिटाइजर का वितरण ग्राम प्रधान की उपस्थिति में किया गया।
गौरतलब है कि अभी तक सामाजिक निगमित दायित्व के अंतर्गत 2570 राशन किट, ,3930 मास्क एवं 1820 सनेटाइजर का वितरण किया जा चुका है।

Translate »