
बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)
पुलिस व पत्रकारों ने अनवरत भोजन कराने का उठाया वीणा।
बभनी। वैश्विक कोरोना महामारी को लेकर लाकडाऊन में फंसे प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को बभनी थाना के पास यात्री प्रतिक्षालय में पुलिस व पत्रकारों की सहायता सेअंन्नपूर्णां किचन का पांच दिन पूर्व प्रांतीय संगठन मंत्री आनंदजी के द्वारा उद्घाटन किया गया था जिसमें बभनी पुलिस व पत्रकारों ने प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को अपने सेवाभाव से भोजन कराने का वीणा उठाया बभनी सीमा से सटे समीपवर्ती छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश राज्यों से आ रहे प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को निरंतर भोजन कराने का निर्णय लिया था जो निरंतर चल रहा है। छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश से आ रहे प्रवासी मजदूरों व राहगीरों को भोजन कराकर पास के ही शिव मंदिर में ठहराया जाता है अन्य जनपदों व राज्यों में जाने वाले मजदूरों को ट्रकों पर सुरक्षित बैठाकर अपने गंतव्य को रवाना किया जाता है जिससे मजदूरों की थकान प्रसन्नता में तब्दील हो जाती है जिसमें क्षेत्र के समाजसेवी लोग भी पूरे सेवाभाव के साथ हांथ बंटाने में लगे रहते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal