पारदर्शितापूर्ण प्रबंधन ही है एनटीपीसी रिहंद का उद्देश्य

रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)एक स्थानीय समाचार पत्र में बदनाम करने की मंशा से एनटीपीसी रिहंद द्वारा समाचार पत्रों में दिये गए विज्ञापनों में भेदभाव करने का कुरुचिपूर्ण आरोप लगाया था तथा इस आशय की खबर भी प्रकाशित की गई थी।

इस संबंध में एनटीपीसी रिहंद के वरिष्ठ प्रबंधक (जन संपर्क) प्रशांक चंद्रा ने बताया कि एनटीपीसी द्वारा विज्ञापन देने में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं किया जाता है । आज केन्द्रीय सूचना आयोग में हुई सुनवाई के दौरान भी एनटीपीसी का पक्ष ही मान्य किया गया । केन्द्रीय सूचना आयुक्त ने माना कि विज्ञापन देना स्थानीय प्रबंधन का अपना निर्णय होता है ।

प्रशांक चंद्रा ने यह भी कहा कि एनटीपीसी रिहंद हर क्षेत्र में पारदर्शितापूर्ण प्रबंधन के लिए हमेशा ही तत्पर रहा है तथा आगे भी रहेगा ।

Translate »