
रामजियावनगुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र) स्थानीय थाना क्षेत्र के महरिकला गाँव में अवैध खनन करते हुए पिछले सप्ताह शुक्रवार को एक ट्रैक्टर पकड़ाया था जिस पर खनिज सर्वेक्षण विभाग द्वारा मंगलवार को मुकदमा दर्ज कराया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले सप्ताह शुक्रवार की रात्रि में उपनिरीक्षक चंद्रशेखर सिंह अपने हमराही आरक्षी अभिलाष कुमार, रोहित कुमार और सुधाकर यादव के साथ गश्त के लिए निकले थे कि ग्राम सभा महरिकला के मेझरौट में रिहंद डैम के किनारे से ट्रैक्टर आता दिखाई दिया जब ट्रैक्टर ड्राइवर ने पुलिस को आते देखा तो गाड़ी को छोड़कर फरार हो गया था ट्रैक्टर के पास जाकर पुलिस ने देखा तो ट्राली में बालू लदा हुआ था। रात्रि में ट्रैक्टर को बीजपुर थाने लाकर करवाई के बाद जिसकी सूचना बीजपुर पुलिस ने खनिज विभाग को दे दिया था । मंगलवार की सांय संतोष कुमार पाल (खनिज सर्वेक्षण विभाग सोनभद्र) ने बीजपुर थाने पहुँच कर जांच के बाद अज्ञात चालक के खिलाफ अवैध खनन खनिज परिवहन अधिनियम के धारा 3/57/70 व 4/26 के तहत मुकदमा दर्ज कराया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal