50 गरीब परिवारों को अनाज वितरण किया गया

50 गरीब परिवारों को अनाज वितरण किया गया


आदित्य सोनी

पिपरी (सोनभद्र)। जनपद सोनभद्र थाना पिपरी क्षेत्र तुर्रा बाजार रामलीला मंच पर भाजपा कार्यकर्ताओं के तरफ से पिछले डेड महीने जिले में कोरान महामारी से जारी युद्ध में अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात साफ सफाई के काम को अंजाम देने वाले कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारियों एवं लॉयन ऑर्डर मेंटेन करने वाले पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र पहनाकर उन के उपर पुष्प वर्षा करते हुए उन्हें कोरोना से लड़ाई में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।इस उपल्क्ष में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों की तरफ से सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पिपरी नगर में तुर्रा बाजार स्थित रामलीला मंच पर एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें भारतीय जनता पार्टी के दुद्धी विधानसभा प्रभारी राकेश पांडे एवं पिपरी व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रमोद जायसवाल, वार्ड नंबर 10 के सभासद समाजसेवी की अगुवाई में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्र हुए जहां पर उन्होने पहले से ही सोशल डिस्टैंसिंग हेतू निशान लगा कर सफाई कर्मचारियों को उनमें निर्धारित दूरी पर खड़ा करने के उपरान्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी निरीक्षक अभय नारायण तिवारी एवं पुलिसकर्मियों को एक एक करके तथा सफाई कर्मियों सहित कोरोना योद्धा को अंग वस्त्र एवं पुष्प की वर्षा करके सम्मानित किया। तत्पश्चात 50 गरीब परिवारों को अनाज वितरण किया गया भाजपा द्वारा किए गए इस कार्य की नगर वासियों ने खूब सराहना की। इस मौके पर भारतीय युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अजीत गुप्ता, मंडल प्रभारी हरिराम उर्फ छवि, सभासद सुरेश चौरसिया, पिपरी भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक राजकुमार, विजय कुमार केसरी, विवेक केसरी, अमित वर्मा,भरत सहित नगर के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »