समर जायसवाल-

(दुद्धी)सोनभद्र- भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ला(60 वर्ष) के निधन पर भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने शोक जताया और परिवार वालो के साथ साथ पार्टी के प्रति भी संवेदना व्यक्त की।उन्होंने बताया कि उपेन्द्र दत्त शुक्ला जी का हार्ट अटैक से निधन हुआ है जो पार्टी के लिए अपूर्णीय क्षति है ।उनके निधन से पूरी पार्टी मर्माहत है।उपेन्द्र दत्त शुक्ला जी 2018 मे गोरखपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी लड़ चुके है ।यह सीट प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के मुख्यमंत्री बनने के बाद खाली हुई थी। उन्होंने बताया कि उपेन्द्र दत्त शुक्ल पार्टी के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन कर चुके थे ।उनके निधन पर पार्टी ने निस्संदेह एक मजबूत पदाधिकारी को खो दिया है। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे और परिवार वालो को धैर्य धारण करने का सम्बल प्रदान करे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal