रास्ता तो मिला पर मंजिल न मिली,पहुचना था घर पहुँच गया सरकारी अस्पताल

समर जायसवाल-

ट्रेन के धक्के से अधेड़ हुआ बुरी तरह से घायल

(दुद्धी/सोनभद्र)घटना दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम कटोन्धी रेलवे गेट के रेलवे ट्रेक के पास की

अधेड़ रेलवे ट्रेक के किनारे खून से लतपत पड़ा हुआ था

घटना की जानकारी कटोन्धी रेलवे गेट पर तैनात रेलकर्मी व स्थानीय लोगो ने एम्बुलेंस 108,102 व डायल 112 पुलिस को दिया।

घटना रात्रि लगभग 10 बजे के बाद की

घायल ने स्थानीय लोगो से अपना नाम सरजू चोधरी पुत्र तुलसी उम्र लगभग 60 वर्ष पता ग्राम खैरटीया थाना गढ़वा बताते हुए अचेत होगया।

कोरोना महामारी को देखते हुआ किसी भी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर एम्बुलेंस की किलत हो जाने के कारण घायल मरीज को 102 एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी में एम्बुलेंस चालको के द्वारा भर्ती कराया गया।। जहां उपस्थित चिकित्सक डॉ सत्येंद्र ने अधेड़ की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।सूत्रों के अनुसार घायल व्यक्ति रेलवे ट्रेक सोनभद्र स्टेशन से रेलव लाइन पकडकर गढ़वा अपने घर आने को चला रहा था।शरीर थकजाने,भूखे चलने से ट्रेन की आहट भाफ न सका और ट्रेन की चपेट में आगया।। चिकित्सक ने बताया कि अधेड़ को काफी चोटें आई हैं जिसमें उसका
दाया हाथ और उसके,सर में काफी चोटे आई है प्राथमिक उपचार कर उसे जिला अस्पताल के लिए भेज दिया गया।।

Translate »