बीजपुर(सोनभद्र)एनटीपीसी रिहंद स्थित वर्तिका महिला मंडल की महिलाओं ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए लगातार प्रयास किए हैं । समिति की महिलाओं ने न केवल अपने पैसों से खाद्य सामग्री खरीद कर जरूरत मंदों में वितरित की है, बल्कि रात दिन परिश्रम करके सैकड़ों की संख्या में फेस मास्क तैयार किए हैं ।
एनटीपीसी रिहंद की महिलाओं द्वारा संचालित स्वयं सेवी संस्था वर्तिका महिला मंडल की अध्यक्षा पद्मा आयंगर ने बुधवार को महिलाओं द्वारा तैयार किए गए 900 फेस मास्क निकटवर्ती ग्राम नेमना, जरहा व राजमिलान के ग्राम प्रधानों के सुपुर्द किया । ग्राम वासियों ने महिला मंडल के इस कदम की सराहना की तथा आभार जताया ।
इस अवसर पर वर्तिका महिला मंडल की सदस्य श्रीमती संजू रानी, श्रीमती आशा ज़र्बाडे, श्रीमती प्रतिभा सिंह, एवं श्रीमती शीला यादव उपस्थित रही । एनटीपीसी रिहंद के तरफ से अमित धीमन, वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड आई ) व मुकेश कुमार , प्रबंधक (टी ए सी ) भी उपस्थित रहे ।