सोनभद्र–एनसीएल कृष्णशीला परियोजना ने भी जरूरतमंदों के लिए 500 अदद सेनिटाइजर व एक हजार मास्क जिला प्रशासन को मुहैया कराया। जिलाधिकारी श्री एस0 राजलिंगम व मुख्य विकास अधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी ने एनटीपीसी रिहन्दनगर द्वारा बेहतरीन राशन किट, मास्क व सेनिटाइजर मुहैया कराये जाने पर मन से आभार व्यक्त करते हुए जिले में स्थापित औद्योगिक इकाईयों का आह्वान किया है कि वे कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण को रोकने के निमित्त लागू लॉकडाउन की स्थिति में जरूरतमंदों को वांछित खाद्य सामग्रियों के राशन किट सामाजिक नैगमिक दायित्व मद से उपलब्ध कराते हुए पुनीत कार्य के पात्र बनें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal