
चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे)
पत्रकारिता दिवस के उपलक्ष्य में हुआ पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन-
पत्रकारिता दिवस पर चोपन भाजपा मण्डल के कार्यकर्ताओं ने शहर के पत्रकारों को किया सम्मानित ।
भाजपा मण्डल अध्यक्क्ष चोपन सुनील सिंह ने कहा कि पत्रकार हमारे समाज के आईना है।
ग्रामवासी आश्रम के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा कार्यकर्ता अमित अग्रवाल ने कहा कि दुनिया मे पत्रकारिता के जनक नारद मुनि रहे हैं और अगर यह कहे कि पत्रकारिता भारत की ही देन है तो कुछ गलत नही होगा मण्डल अध्यक्क्ष सुनील सिंह ने कहा कि नारद जी द्वारा बड़ी से बड़ी घटनाओं को बड़े ही शालीनता से प्रचारित किया जाता था। नारद जी उस युग से ही पत्रकारिता की बुनियाद बिछाई थी।
सम्मान करते हुए कार्यक्रम में मौजूद स्थानीय सभी पत्रकारों को पुष्पवर्षा के साथ इस कोरोना संकट काल मे बचाव हेतु सेनिटाइजर एवं गमछा और मास्क देकर अभिनन्दन किया गया ।

आयोजन के दौरान मौजूद वरिष्ठ समाज सेवी एवं जिला कार्यकारिणी सदस्य भाजपा प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि आज जहा पूरी दुनिया covid 19 कोरोना से त्रस्त है तो कही न कही हमारा देश भारत भी इसकी जद से दूर नही है ऐसे संकट काल मे सेवा दे रहे सभी देव दूतों की भांति देश का चौथा स्तम्भ मानी जाने वाली मीडिया भी अपनी जिम्मेवारीयो का निर्वाहन उसी प्रकार अपनी परवाह किये बगैर कर रही । आज हम अपने पूरे परिवार के साथ घर मे रहते हुए भी देश दुनिया की हर खबर को जान ले रहे तो इसका पूरा श्रेय मीडिया कर्मियों का ही है जिस प्रकार अपना व अपने परिवार की कोई परवाह किये बगैर ऐसे संकट काल मे पत्रकार हमें हर प्रकार की खबरों को सुलभता से हमतक पहुँचा रहें तो इन्हें भी संकट के सहायक कहना और इनके सम्मान हेतु यह आयोजन करना हमारी नैतिक जिम्मेवारी है ।
इस मौके पर मौजूद सभी स्थानीय पत्रकारों के साथ स्वागत कर रहे भाजपा पूर्व मण्डल अध्यक्क्ष राजेश अग्रहरि,मण्डल महामन्त्री विकाश चौबे, सत्यप्रकास तिवारी, महेंद्र केशरी ,धर्मेश जैन,शोनी रावत, कामेस्वर विष्वकर्मा, रामकुमार मोदनवाल, शोनु , इत्यादि कार्यकर्त मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal