समर जायसवाल
दुद्धी। कटौली- मझौली मार्ग से दुद्धी बालू लोड करने आ रही ट्रकों को रजखड़ तिराहे पर रुकवाने पर भी ना रोकने पर कोतवाली पुलिस ने ट्रकों को दौड़ा कर पकड़कर तीन ट्रकें सीज कर दी।उधर इस कार्रवाई खबर लगते ही ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया।
कोतवाली के एसआई रामबच्चन यादव ने बताया कि पकड़े गए तीनों ट्रकों को सीज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal