पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लॉक के ग्रामीण अंचलों में कोटे की दुकानों में शोसल डिस्टेंसिंग
का ख्याल रखने में कोटेदारों के पसीने छूट रहे है।बार बार मना करने के बाद भी लोग भीड़ लगा दे रहे है।म्योरपुर फरीपान ,परनी को छोड़ कही भी कोटे की दुकान में साबुन दिखा न ही पानी और सेनेटाइजर भी नही दिखा।कोटेदार अम्बिका ,रविन्द्र,ने बताया कि बिना हाथ धोए अंगूठा नही लगवाया जा रहा है।शोसल डिस्टेंसिंग के लिए हम लोगो को बार बार समझाना पड़ रहा है।लेखपाल सुरेन्द्र नाथ पाठक, कुन्दन कुमार ने बताया कि दुकानों की निगरानी की जा रही है जो कोटेदार साबुन पानी नही रखेंगे उनकी रिपोर्ट प्रशासन से की जाएगी।बताया कि दुकानों पर लोगो को कोरेना से बचाव की जानकारी दी जा रही है।लेकिन छाया की कोई व्यवस्था नही की गई है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal