यूनीवर्सल आडियल सेवा समिति ने गल्ला लेने आये कार्डधारकों को बांटे मास्क

समर जायसवाल –

दुद्धी। वैश्विक महामारी कोरोना बढ़ रहे प्रकोप को देखते हुए समाज मे कोरोना योद्धा अपनी सेवा तो दे ही रहे है ,इसी बीच यूनीवर्सल आडियल सेवा समिति के लोग भी गरीबो की सेवा करने में पीछे नहीं है ।गरीब,असहायों के बीच जाकर उनको कोरोना वायरस से बचने के उपाय और जागरूकता का सन्देश फैला रहे है।


यूनीवर्सल आडियल सेवा समिति संस्था के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने दुद्धी कस्बे का स्थानीय क्षेत्र के धनौरा गांव में राशन की दुकान पर राशन लेने आए लोगों को मास्क वितरण कर जागरूकता का संदेश दिया । और उनको इस महामारी से बचने का उपाय भी बताया।
डीसीएफ चेयरमैन सुरेंद्र अग्रहरि ने जानकारी दिया कि आपलोग एक दूसरे से दो गज की दूरी बनाकर रहे ।अपने हाथों को साबुन से साफ करें ताकि साफ सफाई रहे।शारीरिक स्पर्श एक दूसरे से ना हो ।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आशीष तिवारी उर्फ विक्की ने कहा की गाँवो में यदि कोई काम करते है तो भी आपको एक दूसरे से दूरी बनाकर ही काम करना है । काम हो तो घर से बाहर निकालिये अन्यथा की स्थिति में घर पर ही रहने का प्रयास करें। इस मौके पर कोटेदार राणजय कुशवाहा , विश्वजीत तिवारी, सुजीत कुमार, विशाल कुमार (गोलू) आदि लोग मौजूद हैं।

Translate »