बभनी पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। सोशल डिस्टेंस को बनाए रखने को लेकर की अपील।

किसी भी प्रकार का अफवाह फ़ैलाने पर की जाएगी कार्रवाई- थानाध्यक्ष।

बभनी/सोनभद्र (अरुण पांडेय)

बभनी। वैश्विक माहामारी कोरोना वायरस के सक्रमण से बचाव के लिए माननीय प्रधानमंत्री द्वारा देश में दो सप्ताह के लिए लाकडॉउन की अवधि बड़ा दी गई है जिसे लेकर लोगो को जागरूक करने हेतु व् पुरे जिले में कोरोना वायरस से सतर्कता बरतने को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन पर शनिवार को प्रभारी निरीक्षक अविनाश चंद्र सिंहा ने भारी पुलिस बल के साथ चपकी बभनी महुअरिया पोखरा परसाटोला आसनडीह समेत अन्य जगहों पर फ्लैग मार्च किया साथ ही आस पास गाँव

के लोगों को जागरूक करते हुए प्रभारी निरीक्षक ने लाक डाउन के नियमो का पालन करते हुए सोसल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की अपील किया साथ ही उन्होंने समय समय पर हाथों को साबुन से धोते रहने और घर से बाहर निकलते वक्त मुह नाक को रुमाल,गमछा या मास्क से ढकने की बात कही उन्होंने अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलने का भी अपील किया वही मुस्लिम समुदाय के लोगो से घर पर रहकर ही नमाज अदा करने को कहा उन्होंने दूसरे राज्यो से आये मजदूरों को गांव के ही सुरक्षित जगहों पर रहकर क्वारेंटाइन करने को कहा उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की अफवाहों से सतर्क रहें और यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।और सरकार द्वारा बनाये गए गाइड लाइन का पालन करें।इस मौके दौरान उपनिरीक्षक संजय पाल राजेंद्र यादव रामायण राम प्रमोद शुक्ला जैमेंदर पटेल कांस्टेबल विवेक दुबे धर्म प्रकाश गौतम संजय कुमार शिल्पा शीला रंजना समेत अन्य पुलिस बल के जवानों ने फ्लैग मार्च किया।

Translate »