*सोशल डिस्टेंसिंग के साथ शिकागो के शहीदों को किया सलाम।*


मई दिवस पर मजदूरों के हालात पर किया चर्चा ।गुरमा,सोनभद्र।एक मई अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव आर के शर्मा के निजी आवास कार्यालय पर पार्टी के पदाधिकारियों ने सीमित उपस्थिति में और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शिकागो के शहीदों को याद करते हुए क्रांतिकारी नारे लगाकर उन्हें पुष्पों से श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर आज के परिवेश में मजदूरों के हालात और उनकी दिन दशा पर उपस्थित जनों ने चर्चा करते हुए कहा कि आज भी देश में मजदूरों की स्थिति बेहतर नहीं बल्कि पहले की अपेक्षा और भी बदतर होती जा रही है । जिस श्रम कानून को लागू करने को लेकर हजारों की तादाद में मजदूरों ने अपनी कुर्बानियां दी उसी श्रम कानून का समुचित लाभ आज मजदूरों को नहीं मिल रहा बल्कि श्रम कानून की पुरी तरह से धज्जियां उड़ाई जा रही हैं ।आज के कोरोना संकट काल में तो मजदूरों की स्थिति और विकट हुयी है।प्रवासी मजदूरों के हालात और दुर्दशा को तो इस कोरोना को लेकर किये गये लाॅक डाउन में सबने देखा और महसूस भी किया की आजादी के सत्तर साल बाद भी मजदूर के लिए सरकारों की क्या सोच है ।फिलहाल आज यह मई दिवस हमें प्रेरणा देता और अहसास भी करता है मजदूरों के हक की लड़ाई को औई आगे बढ़ाना है।मजदूर को संगठित करना है उनके हक हुकुक के लिए उनको जागरुक करना हम सबके लिए और जिम्मेदारी बढ़ जाती है।मई दिवस के इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ता ने मजदूरों को संगठित करने और उनके हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प भी लिया।इस अवसर पर पार्टी जिला सचिव आर के शर्मा, नौजवान सभा के दिनेश्वर बर्मा , खेत मजदूर यूनियन के अमर नाथ सूर्य ,कमला प्रसाद , संजय रावत ,गुड्डू भाई व महिला नेत्री फूलमती देवी आदि प्रमुखरुप से मौजूद रही।

Translate »