बीजपुर(सोनभद्र) वैश्विक महामारी कोरोना की वजह से और उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देश पर बीजपुर में संचालित हंसवाहिनी पब्लिक स्कूल में चल रही सभी कक्षाओं की ऑनलाइन पढ़ाई से छात्र और छात्राओं को काफी फायदा हो रहा है । ऑनलाइन पढ़ाई से छात्र शिवम,शुशील,रोहित, दीपक,अंजू ने बताया कि लॉकडाउन होने के कारण हम लोगो की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही थी लेकिन जब से ऑनलाइन पढ़ाई प्रारम्भ हुई हैं तब से हम लोगो को बहुत फायदा हो रहा हैं इससे हम लोगों में उत्साह आया है।
विद्यालय की प्रधानाचार्या दुर्गावती गुप्ता ने बताया कि बहुत से छात्र छात्राओं के पास एंड्रायड फोन न होने के कारण ऑनलाइन क्लास चलाने में समस्या तो आ रही हैं फिर हम लोग प्रयास कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा सके। ऑनलाइन क्लास चलाने में अध्यापक बासुदेव गिरी ,राजेन्द्र गुप्ता, सूरज जायसवाल महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं