रामजियावन गुप्ता/बीजपुर(सोनभद्र)कोविड -19 ने पूरे विश्व में अपना आतंक फैलाया हुआ है। इस कठिन परिस्थिति में सरकारी राहत कार्यो के साथ सेवा सहायता के कार्यो में समाजिक संस्थाओं का योगदान अहम साबित हो रहा है । ऐसे समय में जब सम्पूर्ण विश्व इस महामारी से लड़ने में लगा हुआ है वहीं एनटीपीसी रिहंद इस महामारी से लड़ने हेतु प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चल रहा है। कोरोना वायरस के कारण देशव्यापी लॉकडाउन से जूझ रहे लोगों की मदद में एनटीपीसी रिहंद की एक स्वयं सेवी संस्था “नवोदय मिशन” के साथ जुड़े लोग सामने आये हैं।
इस दौरान जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री के पैकेट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी तक निकटवर्ती डोड़हर एवं नेमना गांव के जरुरतमंद लोगो को चावल, दाल, आटा, नमक, मसाले तथा हल्दी के पैकेट वितरित किये जा चुके हैं। भोजन सामग्री के पैकेट मिलने से जरुरतमंदो को राहत मिली है। अभी तक 100 खाद्य पदार्थ के पैकेट नवोदय मिशन द्वारा जरूरत मंद लोगो को दिये जा चुके हैं।आगे भी जरूरत मंद लोगों को खाद्य सामग्री वितरित की जाएगी । नवोदय मिशन से जुड़े सदस्यों विशेषत: अमित धीमान, योगेन्द्र कुमार और मुकेश कुमार का जरुरत मंद लोगो तक राहत सामग्री पहुंचाने में विशेष योगदान रहा है।