भारत में कोरोना के खिलाफ  असली लड़ाई देश की जनता लड़ रही है:पीएम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश एक साथ चल रहा है:पीएम

देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे, भारत में एक नए बदलाव की शुरुआत :पीएम

पीएम मोदी ने मन की बात में देश को किया सम्बोधित
ई दिल्ली।भारत में कोरोना के खिलाफ असली लड़ाई देश की जनता लड़ रही है, आप लड़ रहे हैं, जनता के साथ मिलकर शासन, प्रशासन लड़ रहा है। हम भाग्यशाली हैं कि आज पूरा देश, देश का हर नागरिक, जन-जन इस लड़ाई का सिपाही है और लड़ाई का नेतृत्व कर रहा है, उक्ताशय की बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में देश को संबोधित करते हुये कही

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरा देश एक साथ चल रहा है।ताली, थाली, मोमबत्ती ने देश को एकजुट होने का संदेश दिया। ऐसा लग रहा है मानो एक महायज्ञ चल रहा है। हर कोई अपने सामथ्र्य से लड़ रहा है. हमारे किसान भाईयों को ही देख लें, वे पूरी मेहनत कर रहे हैं ताकि कोई भूखा ना सोए

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पूरे देश में, गली मोहल्लों में जगह-जगह पर, आज लोग एक दूसरे की सहायता के लिए आगे आए हैं. गरीबों के लिए खाने से लेकर, राशन की व्यवस्था हो, लॉकडाउन का पालन हो, अस्पतालों की व्यवस्था हो, मेडिकल इक्विपमेंट का देश में ही निर्माण हो, आज पूरा देश एक लक्ष्य, एक दिशा, साथ-साथ चल रहा है

उन्होंने कहा कि दूसरों की मदद के लिए, आपके भीतर, हृदय से किसी कोने में, जो ये उमड़ता-घुमड़ता भाव है ना! वही वहीं कोरोना के खिलाफ, भारत की इस लड़ाई को ताकत दे रहा है, वही, इस लड़ाई को सच्चे मायने में पिपुल ड्रिवेन बना रहा है और हमने देखा है कि, पिछले कुछ साल में, हमारे देश में, यह मिजाज बना है, निरंतर मजबूत होता रहा है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि चाहे करोड़ों लोगों का गैस सब्सिडी छोडऩा हो, लाखों वरिष्ठ नागरिक का रेलवे सब्सिडी छोडऩा हो, स्वच्छ भारत अभियान का नेतृत्व लेना हो, शौचालय बनाना हो- अनगिनत बातें ऐसी है। इन सारी बातों से पता चलता है कि हम सबको, एक मन, एक मजबूत धागे से पिरो दिया है। एक होकर देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा दी है

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हर मुश्किल हालात, हर लड़ाई, कुछ-न-कुछ सबक देती है, कुछ-न-कुछ सिखा कर के जाती है, सीख देती है।सब देशवासियों ने जो संकल्प शक्ति दिखाई है, उससे, भारत में एक नए बदलाव की शुरुआत भी हुई है।साभार पल पल इंडिया।

Translate »