बिना पास किसी प्रकार की दुकान खोले जाने पर होगी कार्यवाही थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal
लॉक डाउन पार्ट 2 के दौरान शनिवार को किसी ने अफवाह फैला दी कि अब सभी दुकाने खुलेंगी अफवाह को गम्भीरता से लेते हुए म्योरपुर थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने जनरल स्टोर के दुकानदारो को पुनः ब्लाक कार्यालय जा कर पास बनवाने को कहा उन्होंने कहा पूर्व की भांति जिन दुकानदारों का पास बना है वही दुकानदार जनरल स्टोर,फल,सब्जी बेच सकेंगे बिना पास किसी का भी दुकान खुला पाया जाता है तो दुकानदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि कुछ दुकानदार ऐसे भी हैं जिनके घर में ही दुकान है और वह बिना पास के दुकानदारी कर रहे हैं कहा कि पकड़े जाने पर 188 व महामारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी कहा कि गांव अथवा कस्बे में अगर कोई ब्यक्ति संदिग्ध दिखता है तो तुरंत थाने को सूचित करें किसी भी बाहरी आदमी को अपने घर में ना आने दे तथा उस व्यक्ति का से दूरी बनाए रखें लगातार पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है कि आप अपने घर में ही रहे किसी के भी घर में आने जाने से बचें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें उन्होंने कहा कि सामाजिक दूरी के ही इस महामारी से बचाव होना संभव है इसलिए आप लॉग डाउन का पालन अवश्य करें