(रामजियावन गुप्ता)
—- तमाम दिशा निर्देशों के तहत व्यवसाइयों के लिए कुछ राहत देने की योजना बनी , लोगों में खुशी

बीजपुर ( सोनभद्र ) थाना क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों सहित कस्बे में लॉकडाउन ,सोसल डिस्टेंस एवं निकटवर्ती मध्यप्रदेश की सीमा पर लगे बैरियर का शुक्रवार को उपजिलाधिकारी दुद्धी सुशील यादव के साथ पुलिस क्षेत्राधिकारी संजय वर्मा ने जायजा लिया। एसडीएम ने बीजपुर बाजार में दुकानदारों से बात करने के बाद दुकान खोलने के लिए शर्तो के साथ कुछ राहत देने की बात कही। एसडीएम ने एसएचओ को निर्देश देकर कहा कि क्षेत्र के ग्रामीणों की सुविधा अनुसार कुछ आंशिक रूप से राहत दी जाए जिससे ग्रामीणों सहित अन्य लोगो को किसी तरह के खाद्य सामग्री की परेशानी न हो । उन्हों ने कहा कि राशन की दुकानों पर सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जाए हर आने जाने वाले को मास्क या गमछा उपयोग करने के लिए प्रेरित करे साथ ही लॉकडाउन का कड़ाई से पालन कराया जाय ।एसडीएम ने ग्रामीण क्षेत्र में जाकर लोगों का भी हाल जाना साथ ही लोगो को कोरोना महामारी से बचाव के लिए जागरूक भी किया। एसडीएम ने लॉकडाउन के बीच घरो में रह रहे लोगो से कहा कि किसी तरह की कोई परेशानी हो तो लोग सीधे मुझ से बात कर सकते हैं । इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों से बात कर रमजान के पवित्र महीने में नमाज़ घर मे ही पढ़ने की सलाह दी। इसके बाद दोनो अधिकारियों ने निकटवर्ती मध्यप्रदेश की सीमा सिरसोती जाकर बार्डर पर लगे बैरियर का जायजा लिया तथा वहां उपस्थित पुलिस के जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सीमा पर पैनी नजर रखी जाए।इस मौके पर एसएचओ श्याम बहादुर यादव,एसएसआई जेपी श्रीवास्तव,लेखपाल संतोष यादव के साथ काफी संख्या में पुलिस जवान उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal