सरकार के आदेशों को हर हाल में करें पालन अपने घर मे ही रहे दुद्धी विधायक हरि
राहत सामग्री पाकर अभवग्रस्तो के चहरे चहक उठे
पंकज सिंह/कुंजविहारी@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत आरंगपानी में शुक्रवार को दुद्धी विधायक हरिराम चेरो द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए ग्रामीणों के बीच पहुँच 65 सभवग्रस्त परिवार को राशन किट,मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया सरकार द्वारा इस लॉक डाउन के दौरान मिल रही सुविधाओ की भी
विस्तृत जानकारी लिया गया ग्राम प्रधान आरंगपानी ब्रह्मदेव प्रसाद ने बताया की लगभग 250 अभवग्रस्त परिवार जो तिहारी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते है उन्हें प्रधानमंत्री आपदा राहत योजना के तहत ₹1000 का सहायता राशि भी प्राप्त हुआ है विधायक हरिराम चेरो ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग सरकार के निर्देशों का पालन करें अपने अपने घरों से बिना जरूरी कार्य न निकले तथा सोशल
डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करे लॉक डाउन का पालन अवश्य करे हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करना हमारी आप की नैतिक जिम्मेवारी है हम इस मौके पर पूर्व भाजपुयो जिला मंत्री गणेश कुमार जायसवाल,ग्राम पंचायत विकास अधिकारी,सुरेंद्र कुमार थानाध्यक्ष श्री रमेशचन्द्र, डीपी सिंह, व अन्य मौजूद रहे