मलिन बस्ती में हिण्डाल्को ने किया सेनिटाइजेशन का कार्य…….

रेणुकूट(सोनभद्र)।
आदित्य सोनी
कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम हेतु तथा इसकी वजह से आमजन को हो रही परेशानी से राहत दिलाने के लिए हिण्डाल्को प्रबंधन स्थानीय प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर जनसरोकार के कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को हिण्डाल्को सीएसआर के माध्यम से रेणुकूट में हिण्डाल्को के आसपास की मलिन बस्तियों में सेनिटाइज़ेशन का कार्य किया गया।
हिण्डाल्को में विश्वप्यापी कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु कदम बढ़ाया है। इसके अंतर्गत जहां एक ओर प्रचार-प्रसार के माध्यम से मलिन बस्ती में रहने वाले लोगों को संक्रमण से बचने एवं हाथ धुलने के प्रति जागरूक किया जा रहा है वहीं आसपास की मलिन बस्तियों में सेनिटाइजेशन का कार्य भी जोर-शोर से चल रहा है। इसी क्रम में विगत दो दिनों के भीतर कॉलोनी के अंदर एवं नगर स्थित पी. टाइप कॉलोनी, धोबिया टंकी, दर्जी मार्केट, मुर्गी मोहल्ला एवं विश्वकर्मा नगर को संक्रमण मुक्त करने के लिए हाइपोसोल्यूशन का छिड़काव कर सेनिटाइज़ेशन का कार्य किया गया। इस मौके पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के प्रमुख अविजीत कुमार ने बताया कि अब तक 350 लीटर हाइपोसोल्यूशन का छिड़काव किया गया है। आगे भी इसी प्रकार मलिन बस्तियों के अन्य जगहों पर सेनिटाइज़ेशन का कार्य किया जाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal