सोनभद्र।अनाज का किट और आर्थिक मदद किया।
आज वार्ड नंबर 9 में प्रभा पासवान के घर कल रात अचानक आग लगने से पूरी गृहस्थी जलकर खाक हो गई घर में आवश्यक सारे सामान जल गए खाने तक का अनाज जल गया कुछ भी नहीं बचा इसकी जानकारी होते ही कल रात दमकल के द्वारा उसकी आग बुझाई गई।

आज सुबह ही उस परिवार में पहुंचकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ धर्मवीर तिवारी दिशान द्विवेदी अखिलेश कश्यप राहुल शर्मा श्याम उमर पीड़ित परिवार से मिला उस परिवार को सांत्वना दिया

और उनको खाने का उचित सामान चावल दाल तेल मसाला साबुन नमक आदि का किट उन्हें उपलब्ध कराया आर्थिक मदद भी धर्मवीर तिवारी जी ने दिया और आगे भी मदद का आश्वासन दिया कहा जो भी आवश्यकता होगी आपकी मदद की जाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal