टिकुरिया दलित बस्ती में नमो किट का वितरण किया गया

सोनभद्र।आज जिला अध्यक्ष अजीत चौबे जी के दिशा निर्देशानुसार जिला सेवा प्रमुख जिला मंत्री अजीत रावत द्वारा करमा में मंडल में डिलाही ,बहेरा व टिकुरिया दलित बस्ती में मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा के साथ मंडल के मंत्री व महामंत्री द्वारा नमो किट का वितरण किया गया अजीत रावत ने कहा 22 मार्च से हीलाक डाउन होने के कारण पूरे सोनभद्र में हेल्पलाइन जारी कर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा नमो कीट व फेस कवर बाटा जा रहा है मंडल में मंडल अध्यक्ष द्वारा लंच पैकेट का भी वितरण किया जा रहा है आज इस विषम परिस्थिति में हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा जो एक निष्ठा पूर्वक कठोर फैसला लिया गया उसका हम सभी को पालन करना चाहिए साथ ही साथ 1 मीटर की दूरी बनाकर घर में स्वच्छ भारत सुंदर भारत के सपने को भी अपने घर में लागू करना चाहिए दिन भर में 4 बार हाथ धोना चाहिएप्रधानमंत्री जी उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा पंजीकृत श्रमिकों को उनके खाते में धनराशि डालकर उनकी भी समस्या का निदान करते हुए खाने की व्यवस्था भी किया गया इस विषम परिस्थिति में हम सभी को भले ही थोड़ा कष्ट हो रहा हो परंतु इस कोरोना महामारी से निपटने का बस एक ही इलाज है घर पर रहें ,सुरक्षित रहें । इस मूल मंत्र के साथ हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री इस महामारी को जड़ से समाप्त करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं आज इस विषम परिस्थिति में हम सभी को अपने आसपास मजदूर ,बेरोजगार असहाय व विकलांग लोगों की मदद करनी चाहिए उसके साथ साथ बेजुबान जानवरों का भी ध्यान रखना चाहिए पंछियों को पानी पीने के लिए दरवाजे पर बर्तन में पानी रखने का भी काम हमें आपको करना चाहिए साथ में मंडल महामंत्री मनीष मिश्रा मंडल मंत्री वरुण त्रिपाठी अरविंद श्रीवास्तव व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे ।

Translate »