
मुंबई: इस समय दुनिया सदी की सबसे बड़ी चुनौती कोरोनावायरस महामारी से जूझ रही है। ऐसे में दुनियाभर के कलाकार सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर ऐसे कठिन समय में दर्शकों का मनोरंजन करने की कोशिश कर रहें हैं। महामारी के कारण लॉकडाउन हो चुकी सिंगर नेहा कक्कड़ इस समय अपने परिवार के साथ ऋषिकेश में समय बिता रही हैं। एक तरफ वो इस बात से सहमत हैं कि उन्हें बाहर के खाने की याद आती है हालांकि वो वह वर्तमान स्थिति के उज्जवल पक्ष को देखती है। वह कहती हैं कि इंडस्ट्री बंद हो रही हैं, जिससे दुनिया भर में वायु प्रदूषण में कमी आई है। जल निकाय स्वच्छ हो गए हैं। मुझे उम्मीद है कि महामारी समाप्त होने के बाद, हम पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक हो जाएंगे। नेहा ने कहा कि लॉकडाउन लोगों के मानसिक स्वास्थ्य पर असर कर रहा है। अगर इंसान कुछ करने की ठान ले तो वो जरूर कर सकता है। ये सब हमारे दिमाग में होता है। यदि आप घबराते हैं, तो आप क्लस्ट्रोफोबिक महसूस करेंगे। जब नेहा से पूछा गया कि वो लोगों को क्या संदेश देना चाहती हैं तो उन्होंने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा, “प्रियजनों के साथ रहें, नई चीजें सीखें और अच्छी नींद लें। यह कलाकारों के लिए रचनात्मक कॉन्टेन्ट के साथ आने का एक अच्छा समय है।”
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal