श्याम सुन्दर पाण्डेय /खलियारी (सोनभद्र) मांची थाना क्षेत्र के मांची गांव में रविवार की शाम को आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं की कटाई कर रही एक युवती की मृत्यु!
रंजना 16 वर्ष पुत्री प्रेम लाल निवासी मांची गांव की अपने परिजनो के साथ खेत में गेहूँ काट रही थी कि देर शाम को गरज चमक के साथ हवा चलने पर परिजन घर को लौट रहे थे तो रंजना ने कहा कि थोङा सा गेहू की फसल रह गया है उसको काटकर मै आती हूँ तभी कुछ देर बाद आकाशीय बिजली गिरी और रंजना की मौत हो गयी रात नौ बजे तक रंजना घर नही आयी तो परिजन उसको पता करने लिऐ खेत पर गये तो देखा रंजना झूलस कर मृत अवस्था में पङी हुई है तो परिजन रात में रंजना को जिला अस्पताल ले गये तो चिकित्सक ने रंजना को मृत घोषित कर दिया और शव की चिकित्सकीय परीक्षण कर सोमवार को परिजन को सौप दिया !
इस घटना की पुष्टि अरविंद यादव प्रभारी निरीक्षक मांची ने की है !
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal