संजय द्विवेदी/समर जायसवाल —
लखनऊ।सोनभद्र जनपद के थाना पन्नूगंज के रामगढ़ कस्बे में लॉक डाउन में दुकानदार एवं अन्य परिजन ने मिलकर थानाध्यक्ष सहित पुलिस कर्मीयों को बनाया बन्धक पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।
लॉक डाउन का पालन कराने में पुलिसकर्मी अपनी जी जान लगा दे रहे है । लेकिन कुछ दबंग प्रबृत्ति के लोग लॉक डाउन का उल्लंघन करने से आज भी बाज नही आ रहे है ।ऐसा ही मामला सोनभद्र जनपद के पन्नूगंज थाना इलाके के रामगढ़ कस्बे में दुकानदार की दबंगई देखने को मिली।बताते चले कि पन्नूगंज थाना प्रभारी एवं उनकी टीम लॉक डाउन मे समय से पहले बगैर अनुमति के किराने की दुकान चला रहे है। दुकानदार से परमिशन दिखाने को कहा तो परमिशन दिखाना तो दूर दुकानदार उमेश अग्रहरी ने अपनी दबंगई दिखाते हुये अपने तीन अन्य परिजनों के सहयोग से दुकान के अंदर थानाध्यक्ष एवं पुलिस कर्मियों को भीतर कर सटर बन्द कर दिया । दुकान मे बन्द थाना प्रभारी इस्पेक्टर महेंद्र कुमार पांडेय, उप निरीक्षक संजय कुमार , सहित दो कांस्टेबल है।
थाना प्रभारी सहित बन्धक बनाये गए पुलिस कर्मियो की सूचना मिलते पुलिस व जिला प्रशासन में हडकंप मच गया ।वही दुकानदार फरार हो गया।मौके पर पहुँची पुलिस बल द्वारा दबंग दुकानदार के बन्धक बनाये गए पुलिस कर्मियो को घण्टो बाद छुड़ाया गया ।दुकानदार पुलिस की पकड़ से अभी भी बाहर है।
पुलिस अभी तक नही पकड सकी दबंग दुकानदार
पुलिस फोर्स दुकान के बाहर मौजुद है।
इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि लाँक डाउन के दौरान समय से पहले बीना अनुमति के दुकान खोलने की जांच में गए पन्नूगंज थाना प्रभारी, सब इंस्पेक्टर व कांस्टेबल को बन्धक बनाये जाने के मामले मे उमेश अग्रहरी सहित 4 लोगो के ऊपर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है । अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुयी है । पुलिस टीम गठित कर मामले की विवेचना कर रही है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal