म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अहीरबुढ़वा का मामला
लीलासी/प्रदीप कुमार/ओमप्रकाश

म्योरपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत अहीर बुढ़वा में रविवार की देर शाम अज्ञात शरारती तत्वों ने सांगोबांध से अहीर बुढ़वा जाने वाली 11 केवी लाइन के तीन पोल को हैमर से तोड़ कर अलग कर दिया जिससे अहीरबुदवा,मनरुतोला, देवकुंड गांव में साढे चार हज़ार आबादी के लोग विजली के लिए हलकान है। बभनी उप केंद्र के अवर अभियंता बिहारी लाल ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत सम्बंधित थाना बभनी को दी है।

अवर अभियंता ने आरोप लगाया कि पुलिस नाम जद तहरीर की मांग कर रही है सवाल उठाया कि जब साढे चार हज़ार लोग विजली के लिए परेशान है ऐसे में पुलिस जांच कर कार्यवाही करने के बजाय नाम मांग रही है।पुलिस अधीक्षक का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवर अभियंता ने तत्काल मामला दर्ज कर आरोपियों को चिन्हित कर कार्यवाही की मांग कि है।एस आई रामायण ने बताया कि मामला मेरे संज्ञान में नही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal