समर जायसवाल –
दुद्धी। डीएम सोनभद्र द्वारा आवश्यक दवाओं को वाराणसी से या अन्य स्थानों मंगाए जाने और होम डिलीवरी किये जाने की हेल्पलाइन कोरा सपना साबित हो रहा हैं।बल्कि हेल्पलाइन पर मौजूद अफसर असमर्थता जता लाभार्थी को दुद्धी के ही किसी मेडिकल से ही ले लेने का सुझाव दे रहें है।जबकि जारी किए गए हेल्पलाइन को अभी एक सप्ताह भी नहीं बीते।डीएम एसराज लिंगम ने 15 अप्रैल को
ऐसे मरीज़ो जिनकी बाहर से दवा चल रहीं हो या अन्य जीवनोपयोगी दवा जो लोकल मार्केट में नहीं मिल रहीं हो ,उसे मंगाए जाने के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया था जिस पर औषधि निरीक्षक संदीप गुप्ता से संपर्क कर या व्हाटस अप कर दवा मंगाए जाने की बात कहीं थी,लेकिन यह हेल्पलाइन 5 ही दिनों में कोरा साबित हो रहा है।
क़स्बा निवासी मरीज रेश्मा जायसवाल के पति धीरज जायसवाल का कहना है कि उनकी पत्नी का इलाज वाराणसी से चलता है और दवाई खत्म हो गयी है।जिसे मंगाने को लेकर जारी हेल्पलाइन पर 15 तारीख को ही जारी हेल्पलाइन पर दवा मंगाने के लिए पर्चा व्हाट एप कर दिए थे और आज तक दवा नहीं मिला।आरोप लगाया कि औषधि निरीक्षक संदीप गुप्ता ने दवा मंगवाने में असर्मथता जताई और दुद्धी के ही किसी मेडिकल स्टोर से दवा लेने का सुझाव दिया।उनका कहना है कि दुद्धी के किसी मेडिकल स्टोर पर दवा नहीं मिल रही अब क्या करूँ,उन्होंने डीएम का ध्यान आकृष्ट किया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal