बनारस के मड़ुवाडीह में काम कर लौटे थे सभी मजदूर
14 दिनों तक कोरनटाइन रहने वाले मजदूरों की खाने का प्रबन्ध ग्राम प्रधान करे थानाध्यक्ष म्योरपुर रमेश चन्द्र
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के बभनडीहा गांव के भलही टोले में 12 मजदूर मजदूरी का कार्य करने वाराणसी के मड़ुवाडीह गए थे उनके शुक्रवार की रात्रि में गांव में पहुचते ही कोरोना संक्रमित मान प्रधान को घर वालो ने सूचना दी प्रधान द्वारा थानाध्यक्ष को अवगत करा शनिवार को 12 ब्यक्तियों को सी.एच.सी म्योरपुर ला जांच कराई अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन ने परीक्षण के बाद बारहों मजदूरों की स्थिति सामान्य बताते हुए 14 दिन कोरनटाइन रहने की सलाह दे उन्हें वापस भेज दिया पुलिस द्वारा अमरजीत,सोनाबच्चा,धर्मेन्द्र, रंगलाल,परमेश्वर,राम नरेश,बिलेन्द्रर,देवबरन, छोटेलाल,सुरेश,सोनू,बाबू लाल निवासी बभनडीहा टोला भलही को उक्त गांव ले जाकर कोरनटाइन करा दिया बताया जाता है कि 12 युवक शुक्रवार को रात्रि में भलही पहुचे थे घर वालो ने जागरूकता दिखाते हुए उन्हें घर मे न आने के बजाय उन्हें संदिग्ध मान प्रधान को सूचना कर दी इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि 12 युवकों को संक्रमित मान एतिहातन के तौर पर उनके गांव के ही उच्य प्राथमिक विद्यालय भेजा दिया गया है वही पर 14 दिन तक कोरनटाइन सभी 12 लोग रहेंगे।थानाध्यक्ष श्री चन्द्र ने बताया उच्चाधिकारीयो का आदेश है कि जो भी मजदूर बाहर से काम कर घर वापस आ रहे है ग्राम प्रधान उन्हें चिन्हित कर 14 दिन तक अपने गांव के सरकारी स्कूल में ही कोरनटाइन रखेंगे तथा उनके 14 दिन तक खाने पीने का इंतेजाम ग्राम प्रधान स्वम करें
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal