डाला ।चोपन थाना क्षेत्र के पथगडी़ नाले के पास शनिवार की दोपहर लगभग ढाई बजे मुख्य मार्ग के किनारे बदबूदार एक संदिग्ध सड़ा गला लाश मिलने से सनसनी फैल गई।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चोपन इस्पेक्टर नवीन तिवारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन थाना अन्तर्गत पथगड़ी नाला के आसपास राहगीर गुजर रहे थे कि बदबू आने लगी, बदबू को देखकर नजर घुमाया तो एक सडी गली लाश मिली, शव को जानवरों ने भी खा लिया है, शव का एक पैर व सीने का पूरे चमडी पर गायब रहा जिससे पूरी हड्डी दिख रही थी। चोपन इस्पेक्टर नवीन तिवारी ने बताया की शव को देखने से लगभग पन्द्रह दिन पुराना लग रहा है, आसपास के लोगों से पुछताज के दौरान मालुम चला था की यह व्यक्ति पागल है लोगों के घर से खाना मांग कर खाता पिता था।बाकी जानकारी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal