समर जायसवाल –
कोटेदारो ने कहा, नाम नही तो राशन नही
धुमा के 12, जाबर के 16 ,मलदेवा के 2 , शाहपुर के 2 ,दीघुल में 2 दुद्धी में 58 और अन्य गाँवो में कटे नाम।।
(दुद्धी)सोनभद्र- सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत मिलने वाले खाद्यान्न की प्रणाली ठीक नहीं होने से कई लोगों को राशन इस बार नही मिल पा रहा है जिससे गरीब परेशान हैं ।भाजपा नेता डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि को कई लोगो ने फोन पर सूचना दिया कि हमलोगों को राशन नही मिल पा रहा है क्योंकि कोटेदार बता रहे हैं कि आपका नाम नही है ।ऐसी स्थिति में हमलोग कहाँ जाए ?जबकि उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी का फरमान है कि सभी गरीब,मजदूर वर्ग के लोगो को राशन मिलेगा चाहे उसके पास राशनकार्ड हो या न हो और आधार कार्ड भी नही है तो उनको भी राशन मिलेगा ,लेकिन कोटेदार किस स्थिति में लोगो को राशन देंगे? इस सन्दर्भ में आपूर्ति निरीक्षक दुद्धी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि जनवरी -फरवरी में जो नाम फीड हुए हैं उसी के आधार पर अप्रैल माह में राशन मिल रहा है । यदि उनका नाम कटा है तो उसको जुड़वा दीजिए । लेकिन नाम जुड़ने के बाद जो प्रक्रिया है उसी के तहत राशन मिलेगा ।लेकिन एक बात स्पष्ट है कि जिसको पिछली बार राशन मिला है उसको इस बार राशन क्यो नही मिल रहा है ? डीसीएफ चेयरमैन सुरेन्द्र अग्रहरि ने कुछ गाँवो के लोगो से जानकारी लिया तो धुमा के प्रधान रामप्रसाद यादव ने बताया कि मेरे गांव के 12 लोगो का नाम कटा है ।इसी प्रकार जाबर के प्रधान डोमन प्रसाद ने बताया कि मेरे गॉव में 16 लोगी का नाम कटा है ।जिलापूर्ति निरीक्षक सोनभद्र से डीसीएफ चेयरमैन ने सेलफोन पर वार्ता किया तो उन्होने बताया कि जिन लोगों का नाम कटा है उनका नाम जुड़वा दीजिए , उनका व्यवस्था बनाया जाएगा । श्री अग्रहरि ने जिलाधिकारी महोदय से माँग किया है कि गाँवो और कस्बो में जितने भी लोग इससे वंचित हो गए हैं उनको तो राशन मिले ही ,उसके साथ जितने भी लोगो के पास राशनकार्ड या आधारकार्ड नही है उनको भी अविलम्ब खाद्यान्न दिलाने का कष्ट करें जिससे सरकार की मंशा सफल हो ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal