राबट्सगंज क्षेत्र से कम के लौटे थे आठो संदिग्ध
पंकज सिंह/विकास अग्रहरी@sncurjanchal

म्योरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुदरी के महुआ टोला निवासी चार युवक व परनी गांव के चार युवक जो राबट्सगंज स्थित एक स्कूल में मजदूरी का कार्य करने गए थे उनके गुरुवार की रात्रि में गांव में पहुचते ही कोरोना संक्रमित मान ग्रामीणों ने प्रधान मनोज यादव व राम लखन जायसवाल ने अपने अपने गांव में चार चार ब्यक्तियों की आने की सूचना थानाध्यक्ष को दे अवगत करा ब्यक्तियों को सी.एच.सी म्योरपुर भेज जांच कराई अधीक्षक डाक्टर फिरोज आबेदीन ने परीक्षण के बाद आठो की स्थिति सामान्य बताते हुए 14 दिन कोरनटाइन रहने की सलाह दे उन्हें वापस भेज दिया पुलिस द्वारा

नैनसिंह,रामस्वर्थ,जीतसिंह,राज कुमार निवासी कुदरी व
रामप्यारे,रामचरित्र, रमाशंकर,नन्दलाल परनी गांव निवासी को पुलिस ने उक्त गांव ले जाकर कोरनटाइन करा दिया बताया जाता है कि आठो युवक राबट्सगंज स्थित जय पुरिया स्कूल में पोताई का काम करते थे गुरुवार को मारकुंडी से ट्रक पकड़ मुर्द्धवा तक ट्रक से आये थे मुर्द्धवा से 40 किलोमीटर व 20 किलोमीटर पैदल चल अपने अपने गांव पहुचे थे जहां ग्रामीणों ने संदिग्ध मान प्रधान को सूचना कर दी इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष रमेश चन्द्र ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आठो युवकों को संदिग्ध मान एतिहातन के तौर पर उनके गांव के ही विद्यालय भेजा दिया गया है वही पर वे 14 दिन तक कोरनटाइन रह अपना समय बिताएंगे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal