समर जायसवाल –

दुद्धी।भाउराव देवरस पीजी कॉलेज में 23 लोगों को किया क्वांरटाइन किया जा रहा है और इनके रहने के साथ-साथ खाने-पीने की पूरी तरह से व्यवस्था की गई है इनके देखभाल आवश्यक सामानों की आपूर्ति के लिए नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी भारत सिंह अपने कर्मचारियों के साथ डटे हुए हैं ।महाविद्यालय के विज्ञान प्रयोगशाला भवन में सभी को 23 लोगो को क्वांरटाइन किया गया इन सभी लोगों के लिए शौचालय की अलग से व्यवस्था किया गया । लोगों नहाने कपड़े साफ आदि की व्यवस्था अलग से की गई है पिने के लिये साफ पानी उपलब्ध कराई गई ।
क्षेत्र के झारो कला गांव में गुरुवार को जौनपुर से आए तीन युवकों को कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया उन युवकों के सम्पर्क में आए दोनों परिवार के 23 लोगो को डिग्री कालेज में क्वांरटाइन कर दिया गया है।
क्वांरटाइन किए गए 23 लोगो मे 9 महिलाएं एक ढेड़ वर्ष की बच्ची और 13 पुरूष शामिल है।
फ़ोटो कैप्शन:
दुद्धी भाऊराव देवरस राजकीय पीजी कॉलेज के विज्ञान प्रयोगशाला भवन में क्वांरटाइन किये लोगों को समझाते तहसीलदार ब्रजेश वर्मा साथ में कोतवाल अशोक कुमार सिंह
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal