दुद्धी –
दुद्धी। अमवार गांव से जौनपुर कमाने गए 10 मजदूरों का जत्था आज अपने गांव अमवार आए ही कि गांव में हड़कंप मच गया।
सूचना पर सक्रिय हुए ग्राम प्रधान / प्रधान संघ जिला उपाध्यक्ष ईश्वर प्रसाद निराला ने फौरन इसकी सूचना कोविड 19 के टीम को दी।मौके पर पहुँचे कोविड 19 टीम के डॉ गौरव सिंह ने सभी दस मजदूरों की थर्मो स्कैनिंग किया वहीं उनकी स्क्रीनिंग भी की साथ ही ट्रेवल हिस्ट्री भी जाना।
उन्होंने बताया कि मजदूरों में अभी कोरोना के कोई भी लक्षण परिलक्षित नहीं हुए है,फिर भी एहतियातन उन्हें 14 दिन क्वारन्टीन रहने को बोला गया है।ग्राम प्रधान ईश्वर प्रसाद निराला ने सभी 10 मजदूरों को अमवार प्राथमिक विद्यालय पर क्वारन्टीन कर दिया।ग्राम प्रधान ने बताया कि बाहर से आये मजदूरों का यहीं खाना पीना होगा।जब तक ये क्वारन्टीन का अवधि पूरा नहीं कर लेते तब तक इन्हें घर नही जाने दिया जाएगा।