शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- थाना क्षेत्र शाहगंज के कैमूर वन्य जीव बिहार महुअरिया के आमदह जंगल में पेड पर मोफलर के सहारे लटककर युवक ने इहलीला समाप्त कर ली।

गांव के लोगों ने बताया कि सुबह महेन्द्र बैगा पुत्र मिश्री बैगा उम्र 30 वर्ष लगभग निवासी महुअरिया को जंगल के आमदह मे पेड पर मोफलर के सहारे लटकते उक्त गांव की लकडी बीनने गई महिलाओं ने दोपहर में देखा तो गांव में आकर सूचना दी। चौकी प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने सेलफोन पर बताया कि मृतक के पुत्र ने पुलिस को सूचना दी पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पेड से नीचें उतरवाया और प्रथम दृश्यता आत्महत्या प्रतित होता है शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal