समर जायसवाल –

प्रेस क्लब दुद्धी के अध्यक्ष विष्णु अग्रहरि के पिता का निधन
(दुद्धी)सोनभद्र-देश कोरोना वायरस के संकट से जूझ रहा है ,इस घड़ी में पूरा भारतवर्ष लॉक डाउन की स्थिति से गुजर रहा है ,उसी स्थिति में यदि किसी परिवार का कोई व्यक्ति भले ही वृद्ध हो लेकिन यदि परिवार से विछुड़ जाए तो यह संकट चारगुना बढ़ जाता हैं ,।संकट के समय लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर यदि इस प्रकार का संकट आ जाए तो यह आपातकाल के जैसा हो जाता हैं। दुद्धी तहसील के दैनिक जागरण संवाददाता व प्रेस क्लब अध्यक्ष विष्णु अग्रहरि के पिता बेचन प्रसाद (75वर्ष) का निधन आज दोपहर हो गया। मूलतः रावर्ट्सगंज के रहने वाले बेचन राम वर्तमान में अपने ज्येष्ठ पुत्र के यहा रामनगर रहते थे उन्हें पेशाब सम्बन्धित दिक्कत इन दिनों हो रही थी।पत्रकार पित्र शोक की दुःखद घड़ी में दुद्धी मीडिया परिवार व अन्य सामाजिक संघटनो के लोगो ने मृत आत्मा को शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की और श्री अग्रहरि के घर जा कर शोक संवेदना व्यक्त किया।प्रेसक्लब दुद्धी के अध्यक्ष विष्णु अग्रहरी के पिता के निधन पर पत्रकारों ने शोक सभा का आयोजन किया तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा।इस मौके पर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी, उपेंद्र तिवारी, देवेश मोहन, सुशील गुप्ता,जितेंद्र अग्रहरी, दीपक जयसवाल, राकेश गुप्ता, रमेश यादव, विमल यादव,जितेंद्र चंद्रवंशी,रवि चंद्रवंशी, सेराज खान,नीतीश जायसवाल, समर जायसवाल,आदि लोग मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal