समर जायसवाल –

दुद्धी। आज सोमवार की शाम पांच बजे एक रोडवेज बस भर कर कामगारों के जत्था दुद्धी पहुँचा।म्योरपुर तिराहे पहुँचते ही पुलिस के जवानों बस को रोक लिया जवानों ने पूछताछ की तो पता चला कि ये सारे कामगार जिले पर 14 दिनों के लिए क्वारन्टीन किये गए थे जिन्हें क्वारन्टीन केंद्र से जांच उपरांत घर भेजा जा रहा है।

बस पर दुद्धी ,विंढमगंज ,कोन के के निवासी ऐसे कामगार मौजूद थे जो होली त्यौहार के बाद महानगरों में रोजी रोटी कमाने गए थी,कि लॉक डाउन हो गया और काम धंधा बन्द होने से वापस घर आ रहें थे कि उन्हें सोनभद्र जिले पर रोक लिया गया।बस में से कुछ मजदूर म्योरपुर तिराहे पर उतरकर डूमरडीहा की तरफ पैदल अपने घरों को चल दिये ,वहीं बस विंढमगंज की ओर आगे बढ़ी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal