राज्य वन्य जीव बोर्ड सदस्य की अगुवाई में कोन के 51 परिवारों में बांटा खाद्यान्न

सोनभद्र।भाजपा कोन मण्डल के पडरच एवं हर्रा सेक्टर के विभिन्न परिवारों में सोमवार को खाद्यान्न एवं मास्क का वितरण किया गया।इस दौरान लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई।इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।राज्य वन्यजीव बोर्ड के सदस्य श्रवण कुमार सिंह गौड़ की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने कोन मण्डल के पडरच एवं हर्रा सेक्टर के 51 परिवारों में खाद्यान्न एवं मास्क का वितरण किया गया।इस अवसर पर श्री गौड़ ने कहा कि विषम परिस्थितियों में लोगों की सेवा करना पुनीत कार्य है।उन्होंने कहा कि ऐसे समय में सभी को एक दूसरे का हाथ बटाना चाहिए।गरीब मजदूरों की मदद के लिए जो सक्षम है वह जरूर आगे आए और उनकी मदद करें।इस मौके पर 51 परिवारों में खाद्य सामग्री और मास्क का वितरण किया गया।इस अवसर पर सदस्य राज्य वन्यजीव बोर्ड उतर प्रदेश श्रवण कुमार सिंह गोंड, संगठन प्रभारी कोन मण्डल, मण्डल अध्यक्ष सुनिल जायसवाल, श्यामा पटेल, मण्डल मंत्री वीरेन्द्र राय, सेक्टर संयोजक पडरच प्रदीप जायसवाल, बुथ अध्यक्ष नवनीत पाठक, हर्रा सेक्टर संयोजक राहुल श्रीवास्तव, बबलू सिंह, पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रवीण शुक्ल समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Translate »