सोनभद्र।स्वामी रामदेव के निर्देशानुसार करोना वायरस से उत्पन्न वैश्विक आपदा को दृष्टिगत रखते हुए संपूर्ण भारतवर्ष में पतंजलि परिवार की ओर से जरूरतमंद लोगों कि मदद की जा रही है।

इसी क्रम में जनपद सोनभद्र के पतंजलि परिवार के योग साधकों द्वारा भी अपने -अपने सामर्थ्य के अनुसार जरूरतमंद, गरीब व पात्र व्यक्तियों तक खाद्यान्न सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं की सहायता पहुंचाई जा रही है।

सेवा के इसी क्रम में पतंजलि परिवार रॉबर्ट्सगंज सोनभद्र की ओर से पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष पाठक, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, नगर संरक्षक भारत स्वाभिमान श्री सुरेंद्र नाथ तिवारी, तथा मुख्य नगर योग शिक्षक ओम प्रकाश यादव व सुनील श्रीवास्तव तथा किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय के सहयोग से आज 21 गरीब व जरूरतमंद परिवारों को चिन्हित कर मदद पहुंचाई गई। इस मौके पर पतंजलि परिवार के तमाम योग साधक सोनभद्र बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रभु नारायण पांडे, सोशल मीडिया प्रभारी विवेक पांडे, कमलेश कुमार पाण्डेय, पतंजलि योग समिति के नगर महामंत्री अजय कुमार पाण्डेय आदि का भी सहयोग रहा।

गरीब व जरूरतमंद लोग सहायता पाकर अत्यंत प्रसन्न हुए। साथ ही पतंजलि परिवार की ओर से सभी से आग्रह किया गया कि सभी लोग सामाजिक दूरी बनाकर घर में ही रहें व इस वैश्विक महामारी से निजात पाने में सरकार का सहयोग करें तथा अकारण ही घर से बाहर ना निकले,तमाम सरकारी अमला व तमाम समाजसेवी संगठनों द्वारा भी इस विकट परिस्थिति में लोगों की हर संभव मदद की जा रही है। शरीर को चुस्त – दुरुस्त रखने हेतु योग आसन जैसे सूर्य नमस्कार, सर्वांगासन, हलासन के साथ – साथ भास्त्रिका, कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी आदि प्राणायाम का निरंतर अभ्यास करते रहें व प्रत्येक 20 मिनट के अंतराल पर गर्म पानी, काढ़ा (तुलसी, लौंग, इलायची, मरीच, अदरक व गुड़), चाय, काफी, आदि का सेवन करते रहें तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal