शाहगंज।सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव)- कोरोना वायरस (कोविड-19) वैश्विक महामारी के दृष्टिगत लाकडाउन के चलते प्रधानमंत्री गरीब योजना के अंतर्गत सभी अन्तोदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड के धारकों को 5 किलोग्राम प्रति यूनिट चावल उचित दर दुकानों से निशुल्क वितरण किया जाऐगा। दिनांक 15-04-2020 से 26-04-2020 कार्यरत उचित दर विक्रेताओं द्वारा समस्त अन्तोदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्ड पर 5 किलोग्राम प्रति यूनिट चावल निशुल्क वितरण किया जाऐगा। खाद्यान्न वितरण के समय प्रत्येक राशनधारको का कर्तव्य है कि सोशल डिस्टेटिंग का अनुपालन किया जाए तथा फेस मास्क, गमछा, रुमाल से चेहरे को ढके रहे एवं ई-पास मशीन पर अगुठा लगाने से पहले दुकान पर उपलब्ध साबुन, हैण्डवास से हाथों को जरूर साफ करें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal