संदिग्ध परिस्थिति में गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग, जलकर हुआ राख

गुरमा सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार दोपहर पश्चात 3:00 बजे के लगभग संदिग्ध परिस्थिति में गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिससे मल्लू कनौजिया पुत्र बबन व राजनाथ पाल पुत्र फिरेसू पाल दोनों लोग निवासी भभाईच के खेत में लगभग 1 बीघा गेहूं की खड़ी फसल जलकर पूरी तरह राख हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार दोपहर पश्चात 3:00 बजे के लगभग गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई जिसे देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई और अपने-अपने घर से बाल्टी में पानी लेकर दौड़ने लगे। जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक गेंहू की फसल में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों के कड़ी मसक्कत से आग पर किसी तरह काबू पाया तब तक किसान की लगभग 1 बिगहे गेंहू की खड़ी फसल जल कर राख हो गई।लोगों ने बताया कि इस सम्बन्ध में ग्राम प्रधान को अवगत करा दिया है और ग्राम प्रधान मौके पर पहुच कर सम्बंधित अधिकारियों को सूचना दे दी है और लोगों ने जिलाधिकारी से गरीब किसान की हुए फसल नुकसान की उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Translate »