समर जायसवाल –
दुद्धी।खंड विकास अधिकारी रमाकान्त सिंह ने बताया कि पूरे ब्लॉक क्षेत्र में राहत आपदा से अभी तक 2009 राशन किट जरूरतमंदों को बांटे गए है।इसमें चलाये जा रहे है प्रत्येक कम्युनिटी किचन में 5 -5 राशन किट वहीं विभिन्न गांवों में ऐसे लाभार्थी जिनके पास राशन कार्ड नहीं है या राशन कार्ड है यूनिट कम है और उनका माह भर का राशन नहीं चल सकता ऐसे लोगों को किट मुहैया कराई गई है।अभी 581 राशन किट को जिला प्रशासन से मांग की गई है सूची के मुताबिक किट आते ही जरूरतमंदों को वितरित करा दी जाएगी।राहत आपदा से मिले राशन किट में 800 जिला प्रशासन से , 500 किट हिंडाल्को से ,कुछ किट टीचर एशोशियशन तथा 300 किट म्योरपुर ब्लॉक में था जिसे मंगवा कर पात्रों में बंटवाया गया।प्रत्येक राशन किट में 5 किलो आटा ,5किलो चावल , 1 किग्रा नमक , 1 किग्रा दाल , 2 किग्रा आलू, आधा किग्रा सरसों तेल , 50 ग्राम हल्दी , 50 ग्राम गरम मसाला मौजूद है।