*शनिवार को सिंगरौली सब्जी बाजार में वितरित करवाए मास्क*
सिगरौली।कोरोना वायरस जनित महामारी जैसी विषम परिस्थिति में अपने आस-पास के जरूरतमंदो तक मदद पहुँचाने के लिए एनसीएल की महिला समितियां भी अपने भरसक प्रयास कर रहीं हैं । ऐसे ही एक प्रयास में एनसीएल की कृति महिला मण्डल, अध्यक्षा, श्रीमती संगीता सिन्हा एवं उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती नीलू ठाकुर, श्रीमती पिंकी प्रसाद एवं डा. सुनीता कुमारी के मार्गदर्शन में शनिवार को सिंगरौली बाजार में बाजार खुलने की अवधि में सब्जी व फल विक्रेताओं एवं बाजार में उपस्थित लोगों को 185 मास्क / फ़ेस कवर वितरित करवाए ।
एनसीएल मुख्यालय की ज्योत्सना महिला समिति की सदस्याओं व सिलाई केंद्र (कृति महिला मण्डल द्वारा संचालित) की युवतियों ने ये सभी मास्क / फ़ेस कवर स्वयं सिलकर तैयार किए थे। मास्क/फ़ेस कवर के सही प्रयोग व सामाजिक दूरी बनाकर रखने से कोविड19 बीमारी से बचाव हो सकता हैं साथ ही प्रसार में कमी भी लाई जा सकती हैं ।
ग़ौरतलब है कि कृति महिला मण्डल ऐसे ही अपने प्रयास के अंतर्गत पूर्व में आस-पास के जरूरतमंदो के लिए राशन किट व मास्क, स्वच्छता किट का वितरण कर चुकी हैं