बीजपुर (सोनभद्र) नधिरा सब स्टेशन से आपूर्ति की जाने वाली बिजली महामारी से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के अनुपालन में स्टेशन पर तैनात एक नए एसएसओ की मनमानी से बाधक बनी हुई है। गर्मी के दस्तक देने के साथ इलाके में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है विगत दो दिन से रात रात भर बिजली गायब रहने के कारण गाँवो के रहवासी घरो से निकल कर बाहर आ जा रहे हैं। जिसके कारण इस महामारी के दौरान लगाए गए लॉकडाउन को तोड़ कर लोग सड़क पर घूमने के लिए बिवश हैं। बताया जाता है कि बुधवार की शाम धरतीडॉड के पास लाइन में कुछ फाल्ट आया लाइनमैन ने फाल्ट को ठीक भी कर दिया लेकिन स्टेशन पर तैनात कर्मी के लापरवाही के कारण बखरीहवा फीडर की बिजली पूरी रात बन्द पड़ी रही। इसी प्रकार गुरुवार की सुबह पिंडारी गाँव में फाल्ट हुआ तो उसको ठीक करने के लिए लाइनमैन ने सीटडाउन लेना चाहा लेकिन उक्त विवादित कर्मी के कारण सीटडाउन नही दिया गया और बाद में लाइन बन्द हुई तो समूचे दिन बिजली बंद पड़ी रही। इसी प्रकार शुक्रवार की शाम को लाइन में आई खराबी के कारण समूची रात से बिजली गयाब है जिसके कारण दर्जनों गाँव के लोगो को इस गर्मी और मच्छरों के सीजन में भारी मुसीबत झेलनी पड़ रही है। इसबाबत जब स्टेशन पर तैनात एसएसओ राघवेंद्र तिवारी से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका प्रशनल और सरकारी नबंर दोनो बन्द पड़ा रहा जिसके कारण विजली कब आएगी यह जानकारी नही मिल पाई। सूत्रों से मिली जानकारी पर गौर करें तो उक्त विवादित नए एसएसओ इसके पहले वाले तैनाती स्थल पर भी काफी विवाद के घेरे में था जिसके कारण उच्चाधिकारियों ने इसका स्थानांतरण नधिरा सब स्टेशन पर कर दिया है लेकिन उसके व्यवहार में सुधार न होने के कारण उपभोक्ता सहित अन्य लोग त्रस्त हैं। इसबाबत अवर अभियंता महेश कुमार ने बताया कि शनिवार को मैं स्टेशन पर पहुँच कर पूरे मामले की जाँच कर सब कुछ ठीक करने की कोशिश करूंगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal