★भारत में भी 14 अप्रैल तक के लिए 21 दिनों का देशव्यापी लॉकडाउन चल रहा है।
★ आज पीएम मोदी की राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बैठक के बाद लॉकडाउन पर फैसला हो सकता है।
जिनेवा।
विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने आगाह किया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लगायी गयी पाबंदियां अगर जल्दबाजी में खत्म की गईं तो इसके घातक परिणाम हो सकते हैं।भारत में लगाया गया 21 दिनों का लॉकडाउन 14 अप्रैल यानि मंगलवार को खत्म हो रहा है. आज पीएम मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक करेंगे। इस बैठक के बाद भारत में लॉकडाउन कितना लंबा चलेगा यह तय हो जाएगा।
WHO के प्रमुख टेड्रोस एडहानोम ने जिनेवा में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हर किसी की तरह WHO भी लॉकडाउन खत्म होते देखना चाहता है। लेकिन जल्दबाजी में लॉकडाउन खत्म करने से घातक परिणाम हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर हम सही तरीके से इससे नहीं निपटेंगे तो इसके खतरनाक परिणाम हो सकते हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal