कोरोना माहामारी से बचाव के लिये स्वास्थ्य विभाग तत्पर
पंकज सिंह/विकास अग्रहरि@9956353560

म्योरपुर सी एच सी परिसर में गुरुवार को लॉक डाउन के 17वे दिन भाजपा म्योरपुर मण्डल अध्यक्ष सहित समस्त पदाधिकारियों ने सी एच सी अधीक्षक डॉ फिरोज अबेद्दीन को पुष्प गुच्छय भेंट कर सम्मानित किया

मण्डल अध्यक्ष म्योरपुर मोहरलाल खरवार ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी इस माहामारी मे भी अपना जान जोखिम में डाल क्षेत्र वासियो के सुरक्षा के लिये रात दिन परिश्रम कर रहे है जो अति सरहानीय है ।पूर्व जिला मंत्री भाजमुयो गणेश जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य कर्मी अभवग्रस्तो तक पहुँच मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार कर रहे है सीएचसी क्षेत्र के कोने

कोने में जाकर अभवग्रस्तो का उपचार स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है मानव सेवा का सर्वश्रेष्ठ उदाहरण है।इस दौरान भाजपा नेता सुजीत कुमार सिंह,जिला माहा मंत्री भाजपा जीत सिंह खरवार,जिला मंत्री भाजमुयो मोनू जायसवाल,जिला कार्यकारणी सदस्य होरीलाल पासवान,प्रवीण कुमार,अमित रावत,इम्तियाज,भाईलाल मिश्रा,अमित रावत,आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal